नई दिल्ली।ऑटो डेस्क। अब बाइक खरीदना हो गया है और भी आसन। जी हां अगर आप बजाज की बाइक्स चलाना पसंद करते हैं तो इन दिनों एक नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बजाज ऑटो आपके लिये लेकर आये हैं एक बेहद खास ऑफर। ये ऑफर कंपनी की बेहद पॉपुलर बाइक V12 और V15 पर हैं आपको सिर्फ 11,380 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और बाकी बची पेमेंट आप इजी EMI में दे सकते हैं।
बजाज V12 और V15 पर हैं बेस्ट डील
V12 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 57,000 रुपये है जबकि V15 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 63,000 रुपये। बाइक की खरीद के लिए केवल 11,380 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी।
बजाज V12 और V15 की खूबियां
इंजन की बात बजाज V12 में 125CC का इंजन लगा है जो 10.7ps की पावर और 10.98Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि बजाज V15 में 150cc का इंजन लगा है यह इंजन 12PS की पावर और 12.07Nm का टॉर्क जनरेट करता है। V12 के फ्रंट और रियर में 130mm का ड्रम ब्रैक लगा है। इस बाइक में डिस्क ब्रैक ऑप्शनल भी नहीं दिया जा रहा है। V15 के फ्रंट टायर में 240mm डिस्क ब्रेक लगा है, जबकि इसके रियर में 130mm का ड्रम ब्रैक लगा है। V15 एक पॉवर फुल बाइक है जो यूथ को बेहद पसंद आ रही है।