1000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये दमदार साउंड वाले हैडफ़ोन

आपको म्यूजिक सुनने का शौक है और अपने लिए किफायती और दमदार साउंड वाल हैडफ़ोन लेने की सोच रहें हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन हैडफ़ोन के मॉडल बता रहें हैं जो आपको पसंद आयेंगे। ये हैडफ़ोन आपको उम्दा साउंड से लैस तो मिलेंगे ही,लेकिन साथ ही आपको ये पोर्टेबल और लाइट वेट जैसे फीचर्स से भी लैस मिल जाएंगे। आइए आपको डिटेल में इनके फीचर्स और कीमत की जानकारी देते हैं।

Headphones Under 1000

Zebronics Headphone
जेब्रोनिक्स एक भरोसेमंद और टिकाऊ ब्रांड है और आप इस ब्रांड का Zeb-Thunder मॉडल देख सकते हैं। कॉम्पैक्ट,लाइट वेट वाला यह हेडफोन आपकी पसंद बन सकता है।इसका एर्गोनोमिक डिज़ाइन और सॉफ्ट कुशन आपको इसे लंबे समय तक पहनने की आज़ादी देते हैं। यह आपको 9 घंटे के प्ले टाइम और 600 घंटे स्टैंडबाय टाइम के साथ मिल जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, AUX और माइक्रो SD कार्ड का ऑप्शन भी आपको मिलेगा। इसके अलावा FM रेडियो, एडजस्टेबल हेडबैंड, वॉल्यूम कंट्रोलर और हैंड्स फ्री कॉल फंक्शन की सुविधा भी आपको मिल जाएगी। आप इस मॉडल को अपने कम्फर्ट के हिसाब से वायर्ड और नॉन- वायर्ड किसी भी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यह प्रोडक्ट सी ग्रीन कलर में ऑनलाइन 599 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाता है।

boAt Headphone

बोट का मॉडल Rockerz 400 भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता हैं। यह आपको लाइट वेट,फोल्डेबल, कॉम्पैक्ट और किसी भी एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। इसमें आपको 250mAh बैटरी लगी मिल जाएगी। यह 8 घंटे नॉन -स्टॉप प्ले टाइम देता है और साथ ही इसका स्टैंडबाय टाइम लगभग 100 घंटे का मिल जाएगा। इसके सॉफ्ट ईयर कुशन आपको कम्फर्ट देते हैं,ताकि देर तक म्यूजिक सुनने या गेमखेलने में भी आपको कोई दिक्कत ना हो। सॉलिड बेस और हाई क्वालिटी साउंड के साथ आप इस हेडफोन को फ़ोन के साथ-साथ लैपटॉप से भी कनेक्ट कर सकते हैं। आप इस मॉडल को ड्यूल मोड़ यानि वायर्ड और नॉन-वायर्ड किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आपको यह हेडफोन ब्लू कलर में ऑनलाइन 899 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।

pTron Headphone
pTron ब्रांड का Studio मॉडल भी आपकी पसंद बन सकता है। लाइट वेट, बेहतरीन साउंड क्वालिटी और कम्फर्ट से लैस मिल जाएगा। इसमें आपको कम्फ़र्टेबल ईयर कप सॉफ्ट और टिकाऊ मिल जाएंगे,जिससे आप इसे देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं। बैटरी के मामले में आपको इस हेडफ़ोन में 250 mAh बैटरी मिल जाएगी जो 10 घंटे तक म्यूजिक प्लेटाइम और 9 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। सुपीरियर साउंड आउटपुट के लिए बड़े 40 mm स्पीकर मिलते हैं जो स्टीरियो साउंड क्वालिटी और सॉलिड बेस देते हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 मिल जाता है जो 10-मीटर रेडियस क्लियर दूरी तक मजबूत कनेक्टिविटी देता है। इसके अलावा आपको बिल्ट-इन माइक की भी सुविधा मिल जाती है। आप इस मॉडल को वायर्ड हेडफोन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको 3.5 mm ऑडियो जैक भी मिल जाता है। हैंड्स-फ़्री कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन और कंट्रोलर बटन मिलते हैं जिससे आप ट्रैक बदल सकते हैं और सीधे अपने हेडफ़ोन से वॉल्यूम भी एडजस्ट कर सकते हैं। ब्लैक कलर में यह हेडफोन ऑनलाइन 799 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।