- टेक न्यूज़: बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया
सैमसंग make for India सेलिब्रेशन कर रहा है और इस मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई है। बेहद ख़ास ऑफर जी हां 29 अप्रैल से 15 मई 2016 तक चलने वाले इस सेलिब्रेशन पर भारतीय ग्राहकों को सैमसंग के कई प्रोडक्ट्स पर मिल रही है जबरदस्त छूट।
अगर आप सैमसंग का फ़ोन खरीदते है तो सिर्फ 1 रुपए में आप फ़ोन ले जा सकते है और बाकी का भुगतान इजी EMI पर दे सकते है (EMI 3,6,9 और 12 महीने की होगी) यह स्कीम गैलेक्सी नोट 5 और गैलेक्सी S6 पर भी है साथ ही 10% का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। यह स्कीम केवल गैलेक्सी नोट 5 और गैलेक्सी S6 है।
गैलेक्सी S6 की कीमत 33,900 रुपए है जबकि नोट 5 की कीमत 42,900 रुपए है।इसके अलावा गैलेक्सी A7 (2016) की कीमत 29,900 रुपए गैलेक्सी A5 की कीमत 24,900 रुपए और गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम की कीमत 8,250 रुपए के बेस्ट प्राइस में मिल रहा है। वही कंपनी सिलेक्टेड AC, LED TV, पर भी EMI और कैशबैक ऑफर्स दे रही है।साथ ही स्क्रैच & विन और फ्री वारंटी दे रही है।