दिल्ली। ऑटो टीम। इस फेस्टिव सीजन पर होंडा का एक्टिवा खरीदने पर अब आपको वेटिंग पीरियड्स नहीं मिलेगा। हौंडा की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात में होंडा की 4th फैक्ट्री शुरु गयी है जिसके बाद सारे प्रोडक्ट्स अब सब डीलर्स पर उपलब्ध होंगे। वही स्कूटर के दिक्कत नहीं हीगी यानी इस फेस्टिव सीजन में ग्राहक बिना गाडी लिए खाली हाथ वापस नहीं जा सकेंगे। अपनी नंबर वन की पोजीशन पर कायम एक्टिवा अपनी खूबियों की वजह से ग्राहकों की पहली पसंद है110cc का इंजन वाले एक्टिवा 3G एक ही वेरिएंट में आता है और दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 50 हजार रूपये है। फैमिली क्लास एक्टिवा को अपना पसंददीदा स्कूटर मानती है।
हाल ही में होंडा 2 व्हीर्ल्स ने HDFC-ERGO के साथ टाई -अप किया है जिसमें होंडा टू-व्हीलर्स पर अच्छी स्कीम के साथ इन्सुरेंस मिलेगा। इन्सुरेंस में HDFC-ERGO एक बड़ा नाम है जिसके भारत में 91 सिटी में 108 ब्रान्च है। अपने प्रोफेशनल्स वर्कर्स के साथ कंपनी बेहतर सर्विस देती है।होंडा 2 व्हीर्ल्स और HDFC-ERGO के बीच हुए इस करार के तहत जो फायदें ग्राहकों को मिलेंगें उनमें एक्स्ट्रा सेविंग मिलेगी जिसमें होंडा 40% तक की सेविंग
देगी। इसके साथ ही पूरे भारत में मोबाइल पर ही 100% क्लेम मिल सकेगा। केलव 3 दिन में क्लेम सेटलमेंट की सुविधा भी दी जाएगी। इतना ही नहीं अनलिमिटेड क्लेम सेटलमेंट की सुविधा मिलेगी वो भी बिना मूल्य कम किये हुए।कैशलैस की सुविधा जैसा फीचर भी इस इन्सुरेंस में मिलेगा। इस फेस्टिव सीजन में होंडा अपने टू-व्हीलर्स पर बेहतर इन्सुरेंस की सुविधा देकर ग्राहकों को खुश करने की कोशिश करेगी ।