हॉनर 8 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 29,999 रुपये

नई दिल्ली। टेक टीम। हुवावे के सब ब्रांड हॉनर ने आज अपना फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन हॉनर 8 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये रखी गयी है। नये हॉनर 8 की सबसे बड़ी खासियत इसका ड्यूल रियर camera और लुक्स है भारत में इसका 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च किया गया है। और इसी साल चाइना में हॉनर 8 को तीन वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया था।लुक्स और डिजाइन की बात करें तो इस सेक्शन में हॉनर ने बेहतरीन काम किया है। “30 हजार की रेंज में अब तक जितने भी स्मार्टफ़ोन भारत में मौजूद है हॉनर 8 अब तक का सबसे अच्छा दिखनेवाला स्मार्टफ़ोन है” इसका लुक्स इतना ज्यादा प्रभावशाली है की जितना इस फ़ोन को देखो नज़र हटाने का मन नहीं करता और यहां पर इस फ़ोन को हम पूरे नंबर देगें।

huawei-honor-8r1

हॉनर 8 में 5.2 इंच का फुल HD 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले लगा है जितना अच्छा फ़ोन का लुक्स उतना ही बेहतर है। इसका डिस्प्ले, इसके कलर्स इतने ज्यादा रिच है की आपको इसमें विडियो और फोटो देखने में काफी मज़ा आएगा। इतना ही नही  धूप में भी डिस्प्ले को आसानी से देखा जा सकता है।

honor-8-in-3-clors

परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 950 प्रोसेसर लगा हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली T880 एमपी 4GPU दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी दी गयी है  है। इतना ही नहीं ज्यादा स्टोरेज की चाहत रखने वाले ग्राहक इसमें माइक्रो SD कार्ड लगाकर स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

honor-8-in-3

हॉनर 8 की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। फ़ोन में 12 मेगापिक्सल ड्यूल लेंस रियर कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश भी के साथ दिया हुआ है। फोटोग्राफी लवर्स को यह फोन लुभाएगा, हॉनर 8 से ली गयी तस्वीरें न केवल शानदार आती है बल्कि रिच और ब्राइट कलर्स भी मिलते है।

honor-8-camera

इतना ही नहीं लो लाइट फोटोग्राफी के लिए फ़ोन एक दम फिट है इसके अलावा विडियो शूटिंग के दौरान यह निराश नहीं करता। वही इसमें 8 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।नया हॉनर 8 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इस पर IMUI 4.1 स्किन दी गयी है फ़ोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है जोकि फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है।

honor-8

इसके अलावा फोन के  बैकसाइड पर 3D फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर मौजूद है। यह 4G फ़ोन है और यह डुअल सिम को सपोर्ट करता है कुछ और फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में WiFi, ब्लूटूथ 4.2, GPS, NFC, USB टाइप-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। फ़ोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है आप इसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया, और हॉनर ऑनलाइन स्टोर पर जाकर खरीद सकते है।