हुवावे P9 हुआ लॉन्च, जानिए क्या कहता है फर्स्ट इम्प्रेसन ?

Boman Irani, Sushmita Sen and Peter Zhai, President, Huawei India Consumer Business Group launching the flagship Huawei P9 in New Delhi

हुवावे ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन P9 भारत में लॉन्च कर दिया है।और इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है। नया P9 फ्लिप्कार्ट में मिलेगा।फ़ोन गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर्स में मिलेगा। इस लॉन्च पर बॉलीवुड एक्टर बामन ईरानी और एक्ट्रेस सुस्मिता सेन भी मौजूद रही। नये P9 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है और इसे लाइका के साथ मिलकर सेट किया गया है।12MP के दो रियर कैमरे इस फ़ोन में दिए गए है अब आप सोच रहे होंगे की यहां दो कैमरों का क्या काम है? दोस्तों यहां पर एक कैमरा कलर फोटो लेता है जबकि दूसरा कैमरा मोनोक्रोम फोटो लेता है। जबकि इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

huawei-p9-f

लुक्स के मामले में यह फ़ोन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करता क्योकि इसका डिज़ाइन साधारण सा है। फ़ोन की बॉडी एलुमिनियम और 2.5D ग्लास से लैस है। इसके अलावा इसमें 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले लगा है। परफॉरमेंस के लिए फ़ोन में 64 बिट किरिन 955 , 2.5GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। वही ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-टी880 एमपी4 को शामिल किया है।फ़ोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।वही स्टोरेज को 128GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया सकते है। पॉवर के लिए फ़ोन में 3000mAh की बैट्री लगी है यह फ़ोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता हैकनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-C कनेक्टर, ट्रिपल एंटीना और wifi+2.0, फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेगें।

Huawei_P9_4

कंपनी की तरफ से है ये ऑफर्स

नया P9 हुवावे का एक प्रीमियम प्रोडक्ट है इसलिए कंपनी इस फ़ोन पर 2 साल की वारंटी, पहले 3 महीने के भीतर फ़ोन की स्क्रीन डैमेज होती है तो फ्री में चेंज होगी, वही अगर डिवाइस में पहले महीन के भीतर कोई खराबी पाई गयी तो रिप्लेसमेंट होगी। (कंडीशन अप्लाई)

Huawei P9 (2)

 क्या कहता है फर्स्ट इम्प्रेसन ?

फ़ोन की बिल्ट क्वालिटी इम्प्रेस करती है और इसका कैमरा भी काफी बेहतर फोटो क्लिक करता है । लेकिन क्या कुछ फीचर्स के दम पर फोन को सफलता मिल सकती है? P9 का डिज़ाइन और ज्यादा कीमत इसके माइनस points साबित हो सकते है।