- बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया
भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर की डोमेस्टिक सेल में 9.7% की ग्रोथ दर्ज हुई है। कंपनी ने जून 2016 में 39,806 कारें बेचीं। इसके अलावा 15,907 गाडियां एक्सपोर्ट करके 0.9% की बढ़ोतरी दर्ज की। इस समय कंपनी की ग्रैंड i10, एलीट i20 और क्रेटा की मार्किट में जबदस्त डिमांड है। आने वाले कुछ महीनों में हुंडई की तरफ से कुछ नए मॉडल देखने को मिल सकते है।