- ऑटो न्यूज़: बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया: 02 मई 2016
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की सेल में 9.7% का बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल 2016 महीने के जारी सेल आकड़ो के अनुसार डोमेस्टिक मार्किट में हुंडई ने 42,351 गाड़ियां बेची जो पिछले साल की समान अवधि में 38,601 गाड़ियों की थी।
इसके अलावा कंपनी ने अप्रैल 2016 महीने में 12,069 गाडियां एक्सपोर्ट की है जबकि पिछले साल अप्रैल महीने में ये आंकड़ा 12,904 गाड़ियों का और इस वजह से -6.5% की गिरावट दर्ज की गयी है।
लेकीन ऑवरआल सेल की बात करें तो अप्रैल 2016 महीने में कंपनी ने 54,420 गाडियां सेल की जबकि पिछले साल सामान अवधि में यह आंकड़ा 51,505 कारों का रहा। जिससे हुंडई की सेल में 5.7% बढ़ोतरी देखने को मिली।