- बनी कालरा : मोटर टेक इंडिया: नई दिल्ली:
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने CSR अभियान के तहत “Happy Move–Save Our Heritage” प्रोग्राम के दूसरे चरण की शुरुआत आज दिल्ली के जंतर-मंतर में हुई। 11 जुलाई से 21 जुलाई 2016 तक चलने वाले इस प्रोग्राम में 104 यूथ वालंटियर हिस्सा लेंगे जिनमे 80 वालंटियर कोरिया से है जबकि 24 भारत से है। ये लोग दिल्ली के जंतर-मंतर, कुतुब मीनार, पुराना किला और हौज़ ख़ास में जागरूकता अभियान चलाएंगे और यहां आने वाले लोगों को इन विरासत को संजोग कर रखने और इनकी देखभाल करने के बारे में समझाएंगे। इस प्रोग्राम के लिए हुंडई ने भारत पुरातत्व सर्वेक्षण के साथ हाथ मिलाया है।
दूसरे चरण के इस मौके पर राकेश श्रीवास्तव (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट- सेल्स एंड मार्केटिंग, हुंडई मोटर इंडिया) ने कहा: हुंडई ने भारत की समृद्ध विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके महत्व के विषय में लोगों को बताने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के साथ भागीदारी की है। happy move-Save Our Heritage के लिए यह जुड़ाव हमें अपनी विरासत के महत्व को समझाने के लिए आम जनता तक पहुंचने में मददगार साबित होगा और जिससे लोगों को हेरिटेज का महत्व समझने में मदद मिलेगी।
“हुंडई का यह कदन सराहनीय है, मोटर टेक इंडिया की तरफ हुंडई के इस प्रोग्राम को पूरा सपोर्ट रहेगा”