दिल्ली: ऑटो टीम: हुंडई ग्रैंड i10 के फेसलिफ्ट मॉडल की झलक वाकई देखने लायक है। इस मॉडल को पेरिस मोटर शो-2016 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। और उम्मीद है अगले साल की शुरुआत में इसे लॉन्च भी कर दिया जाए। आप जिन तस्वीरों को इस समय देख रहे है ये ग्रैंड i10 फेसलिफ्ट के यूरोपियन वर्जन की है। आप देख सकते है की इन तस्वीरों में कार कितनी स्मार्ट लग रही है और काफी कॉस्मेटिक बदलाव यहां देखे जा सकते है।
इसका ड्यूल टोन इंटीरियर कार को स्पोर्टी लुक देने में मदद करता है साथ ही इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया है।
फीचर्स की बात करें तो कार में कनेक्टिविटी के साथ-साथ अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है। इतना ही नहीं कार में नया बोनट, फ्रंट ग्रिल, LED लाइट्स, फोग लैम्प्स, नया बम्पर को शामिल किया गया है।
साइड प्रोफाइल के मामले में भी कार बेहद स्टाइलिश लग रही है। इसमें 14 इंच के स्पोर्टी एलॉय व्हील शामिल किये है। जबकि इसका रियर लुक्स बोल्ड है साथ ही बम्पर स्पोर्टी है।
भारत में जब इस कार को लांच किया जायेगा तब उम्मीद है कुछ बदलाव को जरूर होंगे और फीचर्स में भी फेरबदल हो सकता है। कुलमिलाकर ग्रैंड i10 का फेसलिफ्ट मॉडल दिल को खुश करता है।