हुंडई ने 6th जनरेशन एलांट्रा को भारतीय कार बाज़ार में लांच कर दिया है नई एलांट्रा नए पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू होती है जबकि डीज़ल वर्जन की कीमत 14.79 लाख रुपए से शुरू होती है। इस कार में कई ऐसी खूबियां है जो इस सेगमेंट की दूसरी कारों में देखने को नहीं मिलते।लुक्स के मामले हुंडई एलांट्रा बेहद स्टाइलिश सेडान है। इसका फ्लुडिक डिजाइन इम्प्रेस करता है। इसके अलावा इसमें कमाल का स्पेस है और पांच लोग आराम से सफर कर सकते है।
हेडरूम और लेग रूम के लिए जगह काफी है वही कार की सीटें वेंटिलेशन से लैस है कार में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है।
दो इंजन विकप्ल के साथ नई एलांट्रा आती है । इसका 2 लीटर पेट्रोल इंजन ड्यूल VTVT टेक्नोलॉजी के साथ है जो 152ps की पॉवर देता है साथ ही इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए है। वही 1.6 लीटर डीजल इंजन वाला मॉडल 128ps की पॉवर देता है और इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिए गये है कार में कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है।
डीजल एलांट्रा 22.54 Kmpl की माइलेज निकल देती है जबकि पेट्रोल मॉडल 14.59 kmpl की माइलेज देने का वादा करता है। एलेंट्रा पर कंपनी 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है ।