हीरो ने लॉन्च की नई HF डीलक्स इस नई टेक्नॉलजी को किया पेश

नई दिल्ली।ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 100cc बाइक HF डीलक्स को नई i3S टेक्नॉलजी के साथ पेश किया है। दिल्ली में इस बाइक की कीमत 46,630 रुपये रखी है।

कैसे काम करती है हीरो की i3S टेक्नॉलजी?

i3S टेक्नॉलजी काफी पॉपुलर है। इसे आइडियल स्टार्ट-स्टॉप कहते है, i3S टेक्नॉलजी से लैस बाइक जब रेडलाइट या कही भी 5 सेकंड के लिए रूकती है (न्यूट्रल में) तक इंजन अपने आप बंद हो जाता है और केवल क्लच दबाने से ही इंजन स्टार्ट हो जाता है जिसकी वजह से फ्यूल की बचत होती है।

इंजन की बात करें तो बाइक में 97.2 cc का इंजन लगा है जो 8.36 Ps की पावर और  8.05 Nm का टॉर्क देता है। साथ ही बाइक में 4-स्पीड गियर दिए गये हैं।नई HF डीलक्स में ऑटो हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, अलॉय वील्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं

moto tech india_herohf launch dlx

हीरो HF डीलक्स की इंजन डिटेल्स

  • इंजन: 97.2 cc, BS-IV
  • पॉवर: 8.36 Ps
  • टॉर्क: 8.05 Nm
  • किक और सेल्फ स्टार्ट सुविधा
  • 4 स्पीड गियर
  • ड्रम ब्रेक्स के साथ उपलब्ध
  • 9.5 लीटर फ्यूल टैंक
  • कर्ब वजन: 110 kg