हीरो ने लॉन्च की नई एक्सट्रीम 200R, मिलेंगे ये सब फीचर्स

नई एक्सट्रीम 200R एक पावरफुल बाइक है जिसमें लुक्स,आराम और परफॉरमेंस का ध्यान रखा है।

ऑटो डेस्क। जिस बाइक का भारत में पिछले 2 वर्षों से इंतजार किया जा रहा था आख़िरकार आज उस बाइक से पर्दा उठ चुका है। जी हां हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई एक्सट्रीम 200R को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, अप्रैल 2018 से यह बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी, जानकारों की माने तो कंपनी इस ऑटो एक्सपो में इसकी कीमत का खुलासा कर सकती है।

इंजन: कंपनी की माने तो नई एक्सट्रीम 200R एक पावरफुल बाइक है जिसमें लुक्स,आराम और परफॉरमेंस का ध्यान रखा है। हीरो एक्सट्रीम 200R में 200cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इंजन 8000rpm पर 13.5Kw की पावर और 6500rpm पर 17.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.6 सेकंड़ का वक्त लगता है। 

फीचर्स की बात करें तो नई हीरो एक्सट्रीम 200R में LED DRL, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एबीएस की भी सुविधा है, बाइक के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक्स लगे हैं। बाइक की अनुमानित की कीमत 90 से 95 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।