स्कोडा इंडिया अपनी 7 सीटर नई SUV कोडिएक को 4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस महीने इसकी मीडिया ड्राइव भी शुरू होने वाली है। स्कोडा कोडिएक SUV को फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कोडिएक अब तक की सबसे बड़ी SUV होगी, जिसमें स्कोडा बैज भी दिया जाएगा। कोडिएक का सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा। कोडिएक इस कार की अनुमानित कीमत 30-32 लाख रुपए हो सकती है। भारत में कोडिएक SUV को स्कोडा के औरंगाबाद प्लांट में बनाया जाएगा।
इंजन की बात करें तो कंपनी इस कार में 1.4L का टर्बो पेट्रोल और 2.0L लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसका 1.4 लीटर इंजन 150PS की पावर और 250Nm का टॉर्क देगा और 2.0 लीटर टर्बो इंजन 180PS की पावर और 320Nm का टॉर्क देगा। यह दोनों इंजन 6 स्पीड DSG ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होंगे। इसके अलावा कंपनी 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दे सकती है, जो 190PS की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। टर्बो डीजल इंजन 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस मिलेगा। अब देखना होगा भारत में इस SUV को कितनी सफलता मिलती है।