- बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया:
भारत में सोनी ने अपना नया स्मार्टफोन X-Ultra को लॉन्च कर दिया है।और इस फ़ोन की कीमत 29,990 रुपये रखी है। नये X-Ultra में 2.0 ओक्टा कोर Mediatek MT6755 Helio चिपसेट लगा है। इसके अलावा इसमें 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है वही माइक्रोएसडी कार्ड की मदद 200GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। कैमरे की बात की जाए तो फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा लगा है जो की इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ है साथ ही वाइड एंगल लेंस (88 डिग्री) और स्मार्ट सेल्फी फ़्लैश भी दिया हुआ है। अलावा इसमें 21MP का रियर कैमरा मौजूद है। नए XA -Ultra में 6 इंच का फुलHD डिस्प्ले लगा है जो सोनी ब्राविया इंजन 2 से लैस है।फोन में 2700 mAh की बैटरी दी गयी है और कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह दो दिन तक चल सकती है। इतना ही नहीं फ़ोन में क्विकचार्ज तकनीक की मदद से यह फ़ोन सिर्फ 10 मिनट में चार्ज करने पर 5.5 घंटे तक आराम से चल जाता है।कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन ब्लूटूथ 4.1, 4G LTE, ड्यूल नेनो सिम, GPS, WiFi जैसे फीचर्स है
इस फ़ोन के साथ कुछ ऑफर्स भी सोनी ग्राहकों को दे रही है जिसमे हैंडसेट के साथ 2000 रुपये का कंटेंट मुफ्त दे रही है। जिसमे 3 महीने के लिए सोनी लिव का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, हंगामा प्ले का 3 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और 1,000 रुपये का ई-बुक मुफ्त मिलेगा।