सैमसंग ने वापस मंगाया गैलेक्सी नोट 7

Note-7-leakmain

दिल्ली। टेक न्यूज़। हाल ही मैं सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 को लॉन्च किया लेकिन इस फ़ोन चार्ज होने के दौरान विस्फोट की खबरें आईं थीं।जिसके चलते सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 को वापस मंगाने का फैसला किया। फ़ोन के ब्लास्ट होने की इस घटना से मार्किट में सैमसंग के प्रति लोगों का जो भरोसा है उस पर कहीं न कहीं चोट जरूर लगी है ऐसे में कंपनी की सेल पर असर पड़ सकता है। लेकिन अपने ग्राहकों के भरोसे को सैमसंग इतनी आसानी से टूटने नहीं देगी।

सैमसंग इस प्रोब्लम का पता लगा कर ग्राहकों को और बेहतर प्रोडक्ट देगी और उम्मीद है भविष्य में इस तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। पिछले महीने यानी 11 अगस्त को सैमसंग ने गैलक्सी नोट 7 को भारत में लॉन्च किया था  और 31 अगस्त से इसकी शिपिंग शुरू होनी थी। लेकिन फोन की बैट्री में आई प्रॉब्लम की वजह से रिटेलर को नोट 7 एक भी यूनिट नहीं दी गयी।