सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी J7 प्राइम और J5 प्राइम, पॉवरफुल फीचर्स के साथ जाने अन्य खूबियां

दिल्ली। टेक टीम। सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी J सीरीज में नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 प्राइम लांच किया है। और इस फ़ोन की कीमत 18,790 रुपये रखी है| गैलेक्सी जे7 प्राइम के साथ नए सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। गैलेक्सी जे5 प्राइम की कीमत 14,790 रुपये है।ये दोनों फोन इस महीने के अंत तक उपलब्ध कराए जायेंगे। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 (2016) का अपग्रेडेड वर्जन है। जो की एस पावर प्लानिंग और एस सिक्योर फीचर से लैस है। एस पावर प्लानिंग फीचर बैटरी की लाइफ बढ़ाने का काम करेगा। इसमें फोन कॉल के लिए हमेशा रिजर्व बैटरी मौजूद रहेगी और बैटरी खत्म हो जाने की स्थिति में फोन कॉल अपने आप फॉरवर्ड हो जाएंगे। इसमें होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है।

shot-1

फ़ोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले लगा है जिस पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके आलावा इसमें 3GB रैम और16GB इंटरनल मैमोरी दी गयी है| कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पॉवर के लिए फ़ोन में 3300mAh की बैट्री लगी है|  फ़ोन 1.6GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है। और यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा।