सैमसंग ने गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस को भारत में किया लॉन्च, जानिए फीचर्स

ऑटो डेस्क। सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस को लॉन्च कर दिया है। भारत में ये दोनों स्मार्टफोन्स 16 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। सैमसंग ने इनकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। फोन तीन कलर विकल्प- कोरल ब्लू, मिडनाइट ब्लैक, और पर्पल में उपलब्ध होगा। गैलेक्सी S9 और S9 प्लस दो स्टोरेज वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। आइये एक नजर डालते हैं इनकी कीमत पर…

  • गैलेक्सी S9 (64GB)-  57,900 रूपए
  • गैलेक्सी S9 (256GB)-  65,900 रूपए
  • गैलेक्सी S9 प्लस (64GB)- 64,900 रूपए
  • गैलेक्सी S9 प्लस (256GB)- 72,900 रूपए

सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस के स्पेसिफिकेशंस: सैमसंग गैलेक्सी S9 स्मार्टफोन में 5.8 इंच का QHD+ सुपर अमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले लगा है जबकि गैलेक्सी S9 प्लस में 6.2 इंच का QHD+ सुपर अमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले लगा है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 2.9GHz ऑक्टो-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया है और ये एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S9 जहां 4GB रैम के साथ आता है तो वही गैलेक्सी S9 प्लस 6GB रैम क्षमता के साथ है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 64GB/256GB स्टोरेज ऑप्शंस के साथ हैं इसके अलावा माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस में कंपनी ने सबसे पहले ड्यूल अपर्चर (f/1.5 and f/2.4) इंटेग्रेट किया है। इसके लिए अलग से प्रोसेसर और चिप दिया गया है, जिससे कैमरा सुपर स्पीड में काम करेगा। यही चिप दोनों फोन्स में स्लो-मोशन को बेहतर करेगी। पहली की जनरेशन में उपलब्ध किसी भी फोन में यह फीचर उपलब्ध नहीं है। लेकिन इन फोन्स में 960 फ्रेम प्रति सेकंड के हिसाब से पिक्चर ली जा सकेगी। इस सेगमेंट में सैमसंग ने सोनी की मोनोपोली को तोड़ा है।इसके बाद, दोनों डिवाइसेज आटोमेटिक मोशन डिटेक्शन के साथ आती हैं। इस फीचर से कैमरा फ्रेम मूवमेंट को अपने आप डिटेक्ट कर के ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा।

गैलेक्सी डिवाइसेज अब एनिमेटेड इमोजी भी सपोर्ट करेंगे। इसे लाने के लिए डाटा पर आधारित मशीन एलर्निंग अल्गोरिद्म का प्रयोग किया गया है। यह यूजर की 2D इमेजेज डिटेक्ट करता है। 100 से ज्यादा फेशियल फीचर्स को डिटेक्ट कर के यह यूजर की 3D इमेज बनाता है। गैलेक्सी S9 के दोनों साइड में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स ऑडियो एक्सपर्ट AKG से लैस है। इसी के साथ 360 डिग्री सराउंड साउंड अनुभव के लिए स्पीकर्स Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं।