नई दिल्ली।टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में J सीरीज के दो स्मार्टफोन Galaxy J7 Pro और alaxy J7 Max को लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात करें तो सैमसंग Galaxy J7 Max की कीमत 17,900 रुपये रखी गयी है तो वही Galaxy J7 Pro की कीमत 20,900 रुपये रखी गयी है। Galaxy J7 Max भारत में 20 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि Galaxy J7 Pro जुलाई से उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों फोन्स के साथ रिलायंस जियो 120 जीबी डाटा भी मिलेगा लेकिन उसके लिए यूजर्स को जियो का 309 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसमें यूजर्स को 12 महीनें तक 10 जीबी डाटा प्रति महीना दिया जाएगा।
Samsung Galaxy J7 Pro
इस फ़ोन में 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जोकि 2.5d कर्व्ड ग्लास से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.7 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसका फ्रंट कैमरा भी f/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मोगापिक्सल से लैस है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy J7 Max
इस फ़ोन में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वही माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.7 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसका फ्रंट कैमरा भी f/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मोगापिक्सल से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।