Test drive/review
- रिव्यु: बनी कालरा
- ड्राइव: दिल्ली से मथुरा
- कीमत: फिगो ऑटोमेटिक: 7.20 लाख रु (एक्स-शो रूम दिल्ली)
एक बार मौका मिला फोर्ड की नई फिगो के साथ एक लॉन्ग ड्राइव पर जाने का।यमुना एक्सप्रेस वे मेरा पसंददीदा हाईवे है। इस बार पेट्रोल फिगो के साथ दिल्ली से मथुरा तक की ड्राइव मैंने की… तो कैसी रही मेरी ये ड्राइव आइये आपको भी लेकर चलता हूं…
फिगो की ड्राइव मैंने हमेशा इंजॉय की है इस बार सोचा चलो मथुरा घुमा जाए और फोर्ड ने मुझे अपनी फिगो दी और में निकल पड़ा एक ओर रोमांच भरे सफ़र पर.. हाइवे पर फिगो का प्रदर्शन ज़बरदस्त ही रहा है। इसका 1.5L पेट्रोल इंजन वाकई पॉवरफुल है साथ ही इसे 112 PS की पॉवर और 136 Nm टार्क मिलता है। इस इंजन के साथ के ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन आता है। हाईवे पर कार जबरदस्त परफॉरमेंस देती है। 100-120 kmph की रफ़्तार यह आसानी से पकड़ लेती है। हाई स्पीड में भी कार फुल कंट्रोल में रहती है। लेकिन मैंने इस कार को यहां की स्पीड लिमिट के हिसाब से ही चलाया
यमुना एक्सप्रेस वे पर इसे चलाकर वाकई मज़ा आया। विशाल हाइवे यहां कार मक्खन की तरह चलती है लेकिन ड्राइव संभलकर ही करें क्योकि यहां लोग अक्सर रफ़्तार के चक्कर में ओवरस्पीड ड्राइव करते है। जिससे उनको भारी नुकसान उठाना पड़ता है। मै तो यही कहूँगा की ओवर स्पीड से बचे और ड्राइव को एन्जॉय करते हुए अपनी मंजिल पर पहुंचे।
खैर काफ़ी ड्राइव करने के बाद मैंने थोड़ा ब्रेक किया और कुछ खाने के लिए मै रुका ‘मसाला हाइवे’ पर यहां में करीब 20 मिनट ही रुका और फिर निकल फिर से…
मथुरा पहुँचने के बाद सिटी में कार को चलाकर कोई परेशानी नहीं आई कई बार तो कुछ खराब सड़कों का सामना करना पड़ा पर फिगो पर इसका कोई असर नहीं हुआ क्योकि इसके सस्पेंशन खराब सड़कों पर भी निराश नहीं होने देते।
पर हां इसका स्टेर्रिंग अगर थोड़ा लाइट हो जाता तो बेहतर रहता। हैवी ट्रेफिक में भी इसका ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन निराश नहीं होने देता। एक लीटर में यह कार 17 किलोमीटर की माइलेज देती है जो की ठीक कही जा सकती है। फिगो की राइडिंग क्वालिटी बेहतर है।
रास्ते में कई अच्छे नज़ारे देखने को मिले इस कार में खास बात यह है की लम्बे सफ़र के दौरान थकान महसूस नहीं होती और आप रिलैक्स और कांफिडेंट होकर ड्राइव कर पाते है साथ ही इसकी सीट भी आरामदायक है
दोस्तों यह सफ़र करीब 300 से ज्यादा किलोमीटर से ज्यादा का रहा और सच में मुझे फिगो ऑटोमेटिक को चलाकर काफ़ी मज़ा आया। फोर्ड ने नई फ़िगो को बेहतर ढंग से संवारा है।
इसकी अपील हटकर है यह एक फ्यूचरिस्टिककार है। इसकी कीमत इस सेगमेंट की दूसरी कारों से कम है। अगर आप कुछ नया और मजेदार करने की चाहत रखते है तो यह कार आप ही के लिए है क्योकि यह आपके पैसे वसूल कराने का दम रखती है।
फिगो के साथ दिल्ली से मथुरा और फिर वापस मथुरा से दिल्ली का सफ़र यादगार रहा अगली बार फिर से चलेंगे एक और नए सफ़र पर…