नई दिल्ली। भारत में अब कम कीमत वाली क्रूज बाइक्स की डिमांड बढ़ रही है, जिसका एक बड़ा उदाहरण बजाज की एवेंजर स्ट्रीट 150 आपके सामने है। और अब सुजुकी मोटरसाइकिल भी इस सेगमेंट में अपनी नई क्रूज बाइक को लॉन्च करने जा रही है। सुजुकी की यह बाइक GZ-150 या फिर इंट्रूडर 150 के नाम से आ सकती है।सोर्स की माने तो कंपनी इस बाइक को 7 नवंबर को लॉन्च कर सकती है।
इंजन: सुजुकी नई क्रूजर बाइक में 150cc का इंजन मिलेगा जो 15.4hp और 11.2Nm का टार्क देगा इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियर मिलेंगे। पॉवरफुल होने के साथ-साथ अच्छी माइलेज के लिए भी फिट है।
बजाज एवेंजर 150 से होगा सीधा मुकाबला : सुजुकी की नई क्रूज बाइक का सीधा मुकाबला बजाज की एवेंजर 150 से होगा। एवेंजर स्ट्रीट 150 की दिल्ली में कीमत 79 हजार रूपये से शुरू होती है। 150cc सेगमेंट की यह सबसे सस्ती क्रूज़ बाइक है और इस समय इसकी डिमांड भी काफी है। ऐसे में यह देखना अब काफी दिलचस्प होगा कि जब सुजुकी अपनी नई क्रूज बाइक को लॉन्च करेगी तो भारत में इसे कैसा रिस्पांस मिलेगा।