हीरो मोटोकॉर्प अब लेकर आये हैं एक बेहद खास ऑफर, जी हां कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर प्लस पर सबसे कम डाउनपेमेंट का ऑफर पेश किया है। ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि मई महीने में कंपनी ने स्प्लेंडर प्लस की 2,67,450 यूनिट्स बेचीं। इसने मुकाबले में होंडा एक्टिवा को पीछे छोड़ा।
सिर्फ 666 रुपये में ले जाओ स्प्लेंडर प्लस : हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर प्लस पर शुभारम्भ ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत मात्र 666 रुपये की कम डाउनपेमेंट देकर आप नई चमचमाती स्प्लेंडर प्लस को अपने घर ले जा सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने HDFC बैंक के साथ भी करार किया है। इतना ही नहीं आपको एक कार्ड मिलेगा जिसे स्क्रैच करने पर आप जीत सकते है एक शानदार हेलमेट या 24 कैरेट सोने का सिक्का भी। वही बम्पर इनाम के रूप में भी आप 10 ग्राम सोने का सिक्का जीत सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ सिमित समय के लिए है।
कीमत और इंजन डिटेल्स: इंजन की बात करें तो बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया है जो 8.36bhp का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बात की कीमत की करें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस की दिल्ली एक्स-शो रूम कीमत 51 हजार रुपये से शुरू होती है।