टायर्स निर्माता कंपनी BKT ने अब टू-व्हीलर्स के लिए अपने टायर्स की नई रेंज को लॉन्च किया है। इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार्ट और कंपनी के ब्रांड अम्बेसडर सनी देओल भी मौजूद रहे। कंपनी ने अपने दो ख़ास टायर्स BK Pilot और BK Raftar को भी इस इवेंट के दौरान लॉन्च किया। कंपनी का दावा है की क्वालिटी और सेफ्टी के लिहाज से BK टायर्स काफी बेहतर है।
ये है टू-व्हीलर्स टायर्स की रेंज
- 2.75-17 4PR BK-PILOT (41 P) TT
- 3.00-17 6PR BK-RAFTAR (50 P) TT
- 2.75-18 6PR BK-PILOT (48 P) TT
- 2.75-18 6PR BK RAFTAR (48 P) TT