- बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया
शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi5 के ब्लैक वेरिएंट की बिक्री अब अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट पर शुरु हो गयी है। शाओमी ने Mi5 को भारत में 31 मार्च को लॉन्च किया था। इसके अलावा जल्द ही Mi5 का गोल्ड वेरिएंट भी जल्द ही भारत में आएगा।
ये खूबियां है Mi5 में
Mi5 में 5.2 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है रेजोल्यूशन क्वालिटी 1080 x 1920 पिक्सेल में है। इसमें 16 MP का रियर कैमरा और 5 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है जो Sony IMX298 कैमरा सेंसर से लैस है। यह फ़ोन 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है। Mi5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया हुआ है। यह 3 RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फ़ोन एंड्रॉयड M पर आधारित जो MIUI 7 पर रन करता है।
Mi5 की थिकनेस 7.5 mm है और इसका वजन 129 ग्राम है। फ़ोन में फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है। वही कनेक्टिविटी के लिए यह फ़ोन 4G+ (LTE एडवांस) नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इतना ही नही कॉल फ़ास्ट कनेक्ट हो इसके लिए इसमें VoLTE (वॉइस ओवर LTE) जैसा फीचर भी शामिल किया है।