नई दिल्ली।टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपना नया बजट स्मार्टफ़ोन रेडमी 4 को भारत में लॉन्च किया है। इस फ़ोन की कीमत काफी आकर्षक है। रेडमी 4 का 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में मिलेगा। जबकि 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा 4 जीबी रैम औऱ 64 जीबी वेरिएंट 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यानी यूजर्स की जरूरत की हिसाबी से इस फ़ोन के फीचर्स और कीमत तय की गयी है।
फ़ोन का लुक्स अच्छा है यह यूनिबॉडी मेटल डिजाइन के साथ आता है। इसमें 5 इंच डिस्प्ले दिया है यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। यह नया चिपसेट LTE मॉडम को बेहतर बनाता है। इसके अलावा फ़ोन में 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है यह फ़ोन MIUI 8 पर बेस्ड है जोकि एंड्राइड 6.0 पर रन करता है। फ़ोन में 41000mAh बैट्री लगी है जो 2 दिन रेगुलर यूज़ के हिसाब से चल जाएगी। इस फोन की बिक्री 23 मई को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर की जाएगी। कंपनी ने दावा किया है कि अगर यूजर 10,000 रुपये की कीमत तक का फोन खरीदना चाहते हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगा।