शाओमी ने रेडमी 5A को भारत में किया लॉन्च कीमत 4999 रूपए से शुरू

रेडमी 5A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है जोकि LED फ्लैश और अपर्चर f/2.2 खूबी के साथ है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अपर्चर 2.0 के साथ है।

भारत में तेजी से बढ़ती चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने रेडमी 5A को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। इसके 2GB रैम/16GB स्टोरेज बेस वैरिएंट की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। रेडमी 5A 3GB रैम/32GB स्टोरेज वर्जन की भारत में 6,999 रुपये कीमत रखी गई है। इस पोस्ट में हम रेडमी के नए स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के साथ यह जानने की कोशिश करेंगे की इस फोन की टक्कर किन स्मार्टफोन्स से हो सकती है।

स्पेसिफिकेशन्स: शाओमी रेडमी 5A में 5 इंच का HD डिस्प्ले है लगा है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 720 x 1280 पिक्सल है। इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 308 जीपीयू, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है, और माइक्रो SD कार्ड की मदद से  स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फ़ोन में 3000mAh की बैटरी लगी है। और यह कंपनी के MIUI 9 के साथ एंड्रॉयड नोगट ऑपरेटिंग

 

कैमरा: रेडमी 5A  में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है जोकि LED फ्लैश और अपर्चर f/2.2 खूबी के साथ है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अपर्चर 2.0 के साथ है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाईफाई (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS और माइक्रो USB पोर्ट की सुविधा है। इस डिवाइस का कुल माप 140 x 70.1 x 8.35 मिमी और वजन 137 ग्राम है।