नई दिल्ली: भारत में वॉल्वो ने अपनी सभी कारों की कीमतों में 2.50 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। भारत में कंपनी लक्ज़री कार्स से लेकर SUV बेचती है। और ये बेहद पॉपुलर भी हैं। ये सभी गाड़ियां अपनी क्वालिटी और सेफ्टी के लिए जानी जाती हैं इन कारों की कीमत 26.04 लाख रुपये से लेकर 1.28 करोड़ रुपये तक हैं। कंपनी की स्टाइलिश V40 क्रॉस कंट्री D3 की कीमत में 54,200 रुपये का इजाफा हुआ है। जबकि SUV XC90 T8 एक्सीलेंस की कीमत में 2.5 लाख रुपये का इजाफा किया गया है। दाम बढ़ाने के पीछे इनपुट कॉस्ट में आई बढ़ोतरी को वजह बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबित आने वाले कुछ दिनों के भीतर होंडा,फोर्ड, BMW इंडिया भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा सकती हैं।
भारत में वॉल्वो 8 लक्ज़री गाड़ियां बिकती हैं
Volvo S60 – A sporty sedan
Volvo S60 Cross Country – All road. All weather sedan
Volvo V40- Luxury hatchback
Volvo V40 Cross Country- The adventurous cross country
Volvo XC60 – A technologically advanced luxury SUV, apt for Indian roads
Volvo XC90 – The most awarded 7-Seater Luxury SUV
Volvo XC90 Excellence- India’s first plug-in hybrid SUV
Volvo S90- The premium luxury sedan