नई दिल्ली: वॉल्वो ने भारत में अपनी सभी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में 2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी। दाम बढ़ाने के पीछे ढुलाई शुल्क और उत्पादन लागत बढ़ने की वजह बताया जा रहा है। वॉल्वो हमेशा अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट इन क्लास प्रोडक्ट्स बनाने पर ज़ोर देती है और सेफ्टी का भी सबसे ज्यादा ध्यान देती है।भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो में लक्ज़री कार से लेकर SUV तक के मॉडल शमिल है1 कंपनी V40 से लेकर हाइब्रिड SUV XC90 को बेचती है जिनकी कीमत 25.49 लाख रुपये से लेकर 1.25 करोड़ रुपये के बीच है।
वॉल्वो के अलावा भारत में BMW इंडिया और होंडा कार्स इंडिया ने भी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी।