वनप्लस 3 खरीदने पर मिल रहे है कई शानदार ऑफर्स

टेक टीम। वनप्लस का प्लस का फ्लैगशिप और सबसे कामयाब स्मार्टफोन वन प्लस 3 को खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। जी हां यह फ़ोन सिर्फ अमेज़न इंडिया पर मिल मिल रहा है और अब अमेज़न इंडिया पर वन प्लस 3 कार्निवाल सेलीब्रेट किया जा रहा है। जिसके तहत वन प्लस 3 को खरीदने पर कई अच्छे ऑफर्स की भरमार है।

GW-bunk_4500x900_OP3._UX1500_SX1500_CB280439531_

ऑफर्स 31 अगस्त से रात 12 बजे से शुरू होकर 2 सितंबर तक रात 11:59  तक चलेगा जिसमें  वनप्लस 3 फोन खरीदने वाले ग्रहकों को गारंटीड एक हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा पर इसके लिए आपके पास ICICI बैंक का डेबिट/क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है। इसके आलावा फ़ोन की खरीद पर अमेज़न का गिफ्ट कार्ड और EMI की सुविधा भी दी जा रही है। ग्राहक 3,6,9, और 12 महीने की EMI इंटरेस्ट फ्री करा सकते है।

1

इस ऑफर का हिस्सा बनने के लिए बायर्स को करना सिर्फ यह होगा की जिस ID से आर्डर किया है उस अपनी ID को अमेज़न आर्डर ID को वन प्लस के सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा।

bckl

वनप्लस 3 में 5.5 इंच का फुल HD अमलोद डिस्प्ले लगा है इसके आलावा इसमें 6 GB रैम दी गयी है फ़ोन 2.2GHz+1.6GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट प्रोसेसर लगा है वही इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसके अलावा 3000mAh  की बैट्री इसमें आपको मिलेगी फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया है

यह भी पढ़े : 6GB रैम के दम पर लुभाएगा नया One plus 3 

http://www.motortechindia.com/टेक/6gb-रैम-के-दम-पर-लुभाएगा-नया-one-plus-3/

2

वनप्लस 3 की बात करें तो अपनी दमदार परफॉरमेंस, फीचर्स और कीमत के दम पर यह अभी तक का सबसे शानदार फोन साबित हुआ है इतना ही नहीं इसकी क्वालिटी का भी कोई जवाब नहीं है यह बिलकुल पैसा वसूल स्मार्टफोन है। हम इस फ़ोन को खरदीने की सलह देते है।