लॉन्च से पहले TVS अपाचे RR 310 का टीजर वीडियो हुआ जारी

आपको बता दें की TVS की यह बाइक BMWG310 R के तर्ज पर बनाई जा रही है। इसलिए यह बाइक BMWG310 R की तरह ही दिखती है।

6 दिसंबर को  TVS अपनी नई फुल फेयर्ड बाइक अपाचे RR 310S को भारत में लॉन्च करने जा रही है। बाजार में उतरने से पहले ही इस बाइक का टीजर वीडियो भी जारी हो चुका है। इस टीजर वीडियो के बाद कुछ खास जानकारियां सामने आई हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने Apache RR 310 का वेबसाइट भी शुरू कर दिया है। बाइक रेसिंग स्ट्रिप्स के साथ आएगी। सोर्स के मुताबिक बाइक की अनुमानित कीमत 1.8 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

फीचर्स की बात करें तो Apache RR 310 में ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ डुअल डिस्क ब्रेक, पूरी तरह से डिजिटल कॉकपिट, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और LED टेल लैम्प मौजूद होंगे। बाइक के फ्रंट में 300mm और रियर में 240mm का डिस्क ब्रेक मिलेगा इसके साथ ही इसमें ABS की भी सुविधा मिलेगी।

आपको बता दें की TVS की यह बाइक BMWG310 R के तर्ज पर बनाई जा रही है। इसलिए यह बाइक BMWG310 R की तरह ही दिखती है। लेकिन दोनों ही बाइक्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं पर दोनों के कॉम्पोनेंट्स लगभग एक समान हैं बाइक में 313cc का लिक्विड कूल्ड इंजन 9,500rpm पर 34hp की पावर और 7,500rpm पर 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यही इंजन बीएमडब्ल्यू जी 310R में भी दिया गया है। अपाचे RR 310S में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं।