नई दिल्ली: टेक टीम: स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन Z2 प्लस लेकर आये है लेकिन इस बार कहानी कुछ और ही है क्योकि लेनोवो ने लांच कर दिया है पॉवरफुल स्मार्टफ़ोन। यह फ़ोन अमेज़न पर 25 सितंबर को रात 11 बजकर 59 मिनट से मिलना शुरु होगा। लेनोवो का यह फ्लैगशिप फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा।
इसके अलावा फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, टाइम लैप्स फीचर से लैस है। इसमें 3500mAh की बैटरी लगी है। वही सेफ्टी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लेनोवो Z2 प्लस डुअल सिम के साथ आता है और इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले लगा है। हैंडसेट 2.15GHz का क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर लगा है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। Z2 प्लस दो वेरिएन्ट्स में है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है जबकि दूसरे में 4 जीबी रैम व 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है।