- बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया:
जिस फ़ोन का भारत में बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था आज वह फ़ोन लॉन्च हो गया जी हां बात हो रही है लेनोवो वाइब K5 नोट की। लेनोवो ने वाइब K5 नोट को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है आईये जानते है इस फ़ोन में क्या ख़ास फीचर्स शामिल किये गए है।
ये है ख़ास फीचर्स नए लेनोवो वाइब K5 नोट में
- लेनोवो वाइब K5 नोट के दो वेरिएंट्स है जिसमे 3GB रैम और 4GB रैम शामिल है। और माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128GB तक स्टोरेज को बड़ा सकते है।
- इसके 3GB रैम की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है जबकि 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है।
- लेनोवो वाइब K5 नोट फुल मैटल बॉडी में है जिसकी वजह से यह प्रीमियम नज़र आता है।
- यह फ़ोन 5 इंच के फुल HD (IPS) डिस्प्ले के साथ है।
- फ़ोन में 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा है जबकि फिंगप्रिंट सेंसर इसके बैक साइड पर दिया है।
- लेनोवो वाइब K5 नोट एंड्रॉयड 0 मार्शमैलो पर चलता है और इस पर कंपनी के प्योर UI का इस्तेमाल किया गया है।
- फ़ोन में 64-बिट का 8GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P10 प्रोसेसर शामिल किया गया है।
- फ़ोन ड्यूल 4G सिम से साथ आता है।
- डॉल्बी एटमस स्पीकर इस फ़ोन में दिया गया है जो की इस फ़ोन की खासियत है।
- लेनोवो इस फ़ोन के साथ थिएटर मैक्स कंट्रोलर और एमकैट ईवो गेमपैड प्रो 2 को बंडल के तौर पर भी बेचेगी।