लावा ने लॉन्च किया नया A77 स्मार्टफोन कीमत 6099 रुपये

नई दिल्ली।टेक डेस्क। भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने अपना नया स्मार्टफ़ोन A77 को  लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 6,099 रुपये रखी गई है। खबरों की मानें तो इस फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा।

लावा A77 के फीचर्स:

इसमें 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले लगा है और इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 800×480 है। परफॉरमेंस के लिए इस फ़ोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर लगा है साथ ही इसमें 1GB रैम दी गई इसके अलावा यह फ़ोन 8GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ आता है जबकि इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है।

lavaa77mti

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, यूएसबी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स से लैस है। यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है। इससे पहले कंपनी ने दो मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पेश किए थे। लावा जेड10 की कीमत 11,500 रुपये है। वहीं, लावा जेड25 की कीमत 18,000 रुपये है।