भारत में फिर से वापसी करते हुए थॉमसन ने तीन नए स्मार्ट LED टीवी लॉन्च कर किये हैं जो क्रमशः 32-इंच स्मार्ट टीवी (32M3277), 40-इंच स्मार्ट टीवी (40TM4099) और 43-इंच UHD 4K टीवी (43TM4377) हैं, लेकिन थॉमसन कि तरफ से हमें मिला 40-इंच स्मार्ट टीवी, जिसकी कीमत 19,999 रुपए है। काफी समय बिताने के बाद इसका रिव्यू हम आपके लिये लेकर आये हैं, आइये जानते हैं क्या यह वाकई एक वैसा वसूल स्मार्ट टीवी है?
लुक्स और बिल्ड क्वालिटी: डिजायन के मामले में यह आम LED टीवी कि ही तरह नजर आता है,इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी है और इसका वजन करीब 9kg है। इसकी फिनिशिंग ठीक है। इसे आसानी से उठाया जा सकता है और सेट भी किया जा सकता है आप चाहें तो इसे दीवार पर भी अटैच कर सकते हैं या फिर स्टैंड कि मदद से रख सकते हैं। डिजायन अच्छा होने कि वजह से यह आपको रूम को भी स्मार्ट लुक देगा। इस टीवी के स्पीकर्स नीचे कि तरफ दिए हैं जबकि पीछे कि तरफ वॉल्यूम बटन, USB पोर्ट्स, HDMI पोर्ट्स जैसे अन्य जरूरी बटन दिए हैं।
डिस्प्ले और साउंड : इसकी स्क्रीन अच्छी है, और कलर्स काफी चटक हैं, लेकिन कलर्स कि सेटिंग आप अपने हिसाब से कर सकते हैं टीवी का व्यूविंग एंगल भी बेहतर है, और स्क्रीन पर देखते समय कोई दिक्कत नहीं होती, कंपनी ने जानकारी दी थी कि पैनल LG से लिए गए हैं। इस पर फुल HD विडियो देखने में काफी मज़ा आता है खास तौर क्रिकेट मैच देखते वक़्त हमने काफी एन्जॉय किया। साउंड के मामले में यह अच्छा रहा, आवाज़ क्लियर आती है, साउंड मोड्स होने कि वजह से आप मूवी, म्यूजिक और मैच का मजा ले सकते हैं आप चाहें को साउंड को अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं। लेकिन आवाज़ बहुत तेज़ नहीं है ऐसे में आपको अलग से साउंड बार लगाना पड़ेगा।
कनेक्टिविटी: इसमें HDMI के 3 पोर्ट्स हैं जबकि USB के लिए 2 पोर्ट्स दिए हुए हैं। इसके अलावा LAN नेटवर्क और टीवी केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप HDMI के जरिए लैपटॉप कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही wifi का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें LAN के लिए Ethernet, RJ45, 1 RF इनपुट, AV इन जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे।
हमारा फैसला: कीमत के हिसाब से यह अच्छा टीवी कहा जा सकता है, इसका डिस्प्ले अच्छा है लेकिन कम साउंड कि कमी महसूस हो सकती है, वही इसमें फुल HD विडियो कई बार अटक जाते हैं और यहां कंपनी को ध्यान देना होगा। इस टीवी को देखने का असली मज़ा HD सेटअप बॉक्स के साथ आएगा, इसमें आसानी से इन्टरनेट कनेक्ट हो जाता है। कुल मिलाकर आप इस टीवी को खरीद सकते हैं क्योकिं इसकी कीमत सही है।
क्या है ख़ास:
- डिस्प्ले
- फीचर्स
- कीमत
- थॉमसन का भरोसा
क्या नहीं है खास:
- साउंड
- फुल HD विडियो का सपोर्ट नहीं होना