अगर आपके पास LED टीवी है लेकिन उसमें साउंड कम आता है और आप एक पावरफुल साउंड सिस्टम लेने कि सच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं। Portronics का नया Sound Chief. इसकी कीमत 4999 रुपये है। हमने LED के अलावा इसे हर तरह से इस्तेमाल किया है और जो रिजल्ट हमें मिले हैं वो आपके सामने पेश कर रहे हैं।
डिजायन: Portronics का Sound Chief डिजायन के मामले में काफी स्मार्ट है, इसकी फिट और फिनिशिंग पसंद आई, इसके ऊपर और नीचे ग्लोसी फिनिश दी गई है जिससे यह प्रीमियम नजर आता है। यह स्लीक है इसलिए इसे आसानी से कही भी कैरी किया जा सकता। पावर बटन इसके टॉप पर है। जबकि कनेक्टिविटी के लिए बैकसाइड में जगह दी गई है। इसका वजन 2.8 किलोग्राम है।
साउंड: Sound Chief में 72W का साउंड मिलता है, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऑक्स, USB, ब्लूटूथ माइक्रो SD कार्ड और COAXIAL कि सुविधा दी गई है। इसे प्लग इन करके ऑन किया जाता है। यह आसानी से कनेक्ट होता है, हमने अपने स्मार्टफोन से इसे कनेक्ट किया, ऑक्स के जरिये कनेक्ट करने पर साउंड बहुत ज्यादा तेज नहीं मिलता, लेकिन ब्लूटूथ, USB और माइक्रो SD कार्ड के जरिये म्यूजिक प्ले करने पर साउंड काफी बेहतर मिलता है।
इसमें LED टीवी से कनेक्ट करके अच्छा ख़ास होम थिएटर बनाया जा सकता है। क्योकिं इस साउंड काफी पसंद आएगा, फुल वॉल्यूम पर भी आवाज़ क्लियर रहती है। इसके अलावा आप एक छोटी पार्टी में भी इसे यूज़ कर सकते हैं, इसमें बेस काफी बेहतर है।
हमारा फैंसला: Sound Chief कि कीमत ठीक है, यह प्रीमियम है जो अच्छा साउंड देता है, मल्टी-कनेक्टिविटी इसका एक और प्लस पॉइंट है। अगर आप अच्छा साउंड सुनना पसंद करते है तो Portronics का Sound Chief आपको पसंद आ सकता है।