रिव्यू: Nubia m2 play खरीदने से पहले जानिये 5 खास बातें

Nubia m2 play के बारे में आपकी क्या राय है हमें बताएं, आप अपने कमेंट शेयर करें और सबसे बेस्ट कमेंट को मिलेगा नया Nubia m2 play स्मार्टफ़ोन

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया का नया स्मार्टफ़ोन M2 प्ले  बिक्री के तैयार है, और काफी दिन इस्तेमाल करने के बाद इस फोन का रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं। नूबिया M2 Play की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। यह फोन बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। आइये जानते हैं क्या खास और नया है इसमें।

1. डिजाइन: लुक्स की बात करें तो यह फोन नूबिया M2 लाइट जैसा ही है। इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेटेड है। हमें इसका ब्लैक कलर वेरिएंट मिला, फ़ोन का डिजाइन प्रीमियम है जोकि इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसके राइड साइड पर सिम ट्रे और पावर की दी गई है जबकि लेफ्ट साइड पर वॉल्यूम उप एंड डाउन की मिलेगीइसके टॉप पर 3.5mm जेक मिलेगा, जबकी नीचे की तरफ चार्जिंग स्लॉट के साथ स्पीकर दिए गये हैं। तो कुल मिलाकर फ़ोन दिखने में बेहद खूबसूरत है जो आपको लुभा सकता है।

2. डिस्प्ले: नूबिया M2 प्ले में 5.5 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है। इसका डिस्प्ले अच्छा कलर्स सॉफ्ट हैं इसलिए ज्यादा इस्तेमाल करने पर कोई दिक्कत नहीं होती, इसके अलावा इसमें डबल स्क्रीन मोड की सुविधा भी दी गई है,  विडियो देखने के लिए इसका डिस्प्ले ठीक लगा।

3. परफॉरमेंस: यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है जोकि 3 जीबी रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसे 128GB तक बढ़ा सकते हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। नूबिया एम2 प्ले में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके ऊपर नूबियायूआई 5.0 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। फ़ोन को हेवी यूज़ करने पर हमें भी तक कोई परेशानी नहीं हुई, काफी देर गेम, विडियो देखने पर भी फ़ोन निराश नहीं करता। और यह बहुत ज्यादा हीट भी नहीं होता।

4. कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का सोनी सीमॉस सेंसर दिया गया है। इसका रियर कैमरा एफ/2.2 अपर्चर और हाइब्रिड ऑटोफोकस से लैस है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमें अपर्चर एफ/2.4 है। कैमरा ठीक-ठीक है, दिन के समय फोटो काफी अच्छी आती हैं लेकिन लो लाइट में कैमरा उतने अच्छे रिजल्ट नहीं दे पता, सेल्फी अच्छी आती है, लेकिन अभी भी यहां और सुधार की जरूरत है।

5. बैटरी: फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है, जोकि इसका एक प्लस पॉइंट कहा जाये तो बुरा नहीं होगा, फुल चार्ज और ज्यादा इस्तेमाल पर यह 1 दिन से ज्यादा चल जाती है, कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स शामिल हैं।

हमारा फैंसला: नूबिया M2 प्ले कम कीमत में अच्छा फ़ोन है। हार्डवेयर काफी अच्छा है, और लुक्स के मामले में ये हमें बेहतर है, फ़ोन की परफॉरमेंस अच्छी है, वही इसके कैमरा सेक्शन पर अभी और काम करने की जरूरत है, कुल मिलाकर एक पैसा वसूल फ़ोन हैं।