ये 7 दमदार खूबियां OnePlus 6T को बनाती हैं खास स्मार्टफोन

टेक डेस्क। चाइना की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपना स्मार्टफोन OnePlus 6T  को भारत में लॉन्च कर दिया है। आप इस फोन को एक्सक्लूसिविली अमेजन से खरीद सकते हैं इसके अलावा नया OnePlus 6T कंपनी के ऑफ लाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। नए OnePlus 6T  में कई ऐसे प्रीमियम फीचर्स दिए गये हैं जो इसे अपने सेगमेंट का सबसे खास स्मार्टफोन्स बनाते है।

1. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर:  OnePlus  का 6T पहले स्मार्टफ़ोन है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। इसके इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर में ऑप्टिकल लेंस दिया गया है जो तेजी के साथ फोन को अनलॉक कर सकता है। यह लेटेस्ट फीचर्स है जोकि इस फ़ोन को काफी खास बनता है।

2. वाटरड्रॉप नॉच: आजकल स्मार्टफ़ोन्स में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले बखूबी देखने को मिल रहे है तो ऐसे में OnePlus कहां पीछे रहने वाला है, कंपनी ने लेटेस्ट ट्रेंड जो देखते हुए अब नए OnePlus 6T को भी  वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ उतारा है। इसके अलावा आप OnePlus 6 की तरह ही इस फोन के नॉच फीचर को हाइड कर सकते हैं। फोन में 6.41 इंच फुल एचडी+ ऑप्टिक डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। 

3. दमदार बैटरी:  नए OnePlus  6T में अब ज्यादा बड़ी और दमदार बैट्री लगा दी है। फोन में 3,700mah  की दमदार बैटरी दी गई है। इसके आलावा यह फ़ोन भी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यानी अब ज्यादा पावरफुल बैटरी होने की वजह से इस फोन का बैटरी बैकअप भी काफी ज्यादा होगा होगा।

4. परफॉरमेंस: OnePlus  ने हमेशा अपने फ़ोन में स्पीड और बेहतर परफॉरमेंस का बखूबी ध्यान रखा है नए OnePlus 6T में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी जैसे विकल्प मिलते हैं। स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट प्रोसेसर होने की वजह से फोन की स्पीड शानदार होगी। गेमिंक के शौकीन लोगों के लिए कंपनी ने स्मार्ट बूस्ट नाम का एक नया फीचर दिया है।

5. लेटेस्ट एंड्रॉइ़ड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम:  OnePlus  6T एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा जोकि इसकी एक और बड़ी खूबी है। आपको बता दें कि यह गूगल का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे इस साल अगस्त में रोल आउट किया गया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ गूगल पिक्सल सीरीज के फोन के बाद वनप्लस का यह फोन दूसरा स्मार्टफोन होगा। फोन में ऑक्सीजन ओएस यूजर इंटरफेस दिया गया है।

6. कैमरा: OnePlus का कैमरा हर बार बेहतर होता गया है, फोटोग्राफी और विडियोग्राफी के लिए OnePlus  6T में रियर पर 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर हैं जोकि अपर्चर एफ/1.7 के साथ आते हैं। वहीं सेल्फी और विडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। बेहतर कैमरा क्वॉलिटी के लिए कुछ ऑप्टिमाइज़ेशन किए गए हैं। कंपनी के मुताबिक नए नाइटस्केप मोड के चलते लो-लाइट फटॉग्रफी पहले से बेहतर होगी।

7. कीमत: कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स देना OnePlus की खूबी रही है, इस बार बेस स्टोरेज को 64 जीबी से बढ़ाकर 128 जीबी कर दिया है। इसके 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये रखी है जबकि 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये रखी है जबकि 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये रखी हैं।