नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप बजाज की नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपको दे रह है बेस्ट डील। बजाज ऑटो की तरफ से एक अच्छी स्कीम दी जा रही है जिसके तहत कम से कम डाउन पेमेंट देकर आप बाइक को खरीद सकते हैं। यह ऑफर फिलहाल कंपनी की एंट्री लेवल बाइक्स के साथ है।
बजाज CT100
अगर आप बजाज की CT100 बाइक खरीदते हैं तो आपको इसके सिर्फ 6,599 रुपये देनें होंगे जबकि बाकी अमाउंट आप आसन EMI में चुका सकते हैं EMI को आप अपने हिसाब से दे सकते हैं। कीमत की बात करें तो CT100 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 32,846 रुपये है। यह एक बेसिक बाइक है जिसमें आपको बढ़िया माइलेज मिलती है। इसमें 100cc का इंजन लगा है जो 8.2 ps की पॉवर और 8.05 nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये है और एक लीटर में यह बाइक 99.10 किलोमीटर की माइलेज दे देती है।
बजाज प्लेटिना
लम्बे समय से यह बाइक भारत में राज कर रही है। कम कीमत और अच्छी परफॉरमेंस इसकी खासियतें है। दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 42,990 रुपये है। इसे खरीदने के लिए आपको सिर्फ 8,684 रुपये डाउनपेमेंट के रूप में देने होंगे। इसके बाद बाकी बचा अमाउंट आसन EMI पर दे सकते हैं। बजाज ने प्लेटिना में कई बात बदलाव किये हैं। 102cc इंजन, 8.2 ps पॉवर, 8.6 nm टार्क और 4 स्पीड गियर की मदद से बाइक अच्छा प्रदर्शन करती है साथ ही 104 kmpl की माइलेज भी देती है। इसकी सीट को स्प्रिंग टाइप्स में है जबकि फ्रंट सस्पेंशन को 28% लम्बा है इसके अलावा इसका रियर स्प्रिंग सस्पेंशन अब 22% एक्स्ट्रा है। नतीजा खराब रास्तों पर अच्छा प्रदर्शन मिलता है। ऑफर्स से जुडी ज्यादा जानकारी के बजाज आउटलेट्स से संपर्क किया जा सकता है।