-
hp ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप ‘स्पेक्टर13’ भारत में किया लॉन्च
- बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया
एचपी ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप ‘स्पेक्टर13’ भारत में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 1,19,000 रुपये रखी है। 25 जुलाई से यह लैपटॉप देश-भर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस लैपटॉप की मोटाई 10.4 मिलीमीटर है और इसे हल्का बनाने के लिए कार्बन फाइबर और एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। एचपी स्पेक्टर 13 का वज़न 1.11 किलोग्राम है। लुक्स और डिजाइन के मामले में यह बेहद प्रीमियम लैपटॉप नज़र आता है साथ ही इसमें कई जबरदस्त फीचर्स भी दिए गये है। स्पेक्टर 13 में 13.3 इंच की Full HD स्क्रीन दी गयी है जो की गोर्रिला ग्लास 4 से प्रोटेक्ट है। इसमें तीन टाइप C पोर्ट भी मिलेगें।
इसके अलावा इसमें आइसलैंड-स्टाइल बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है जबकि इस लैपटॉप में बैंग एंड ऑल्युफसन के डुअल एचपी स्पीकर दिए गए हैं जिससे मिलता है क्वालिटी साउंड।
स्पेक्टर 13 में 64 बिट वाला विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है और यह इंटेल के 6th जेनरेशन कोर आई-5 और कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है। वही यह इंटेल HD ग्राफिक्स के साथ आता है। लैपटॉप में 512 जीबी की SSD स्टोरेज है और 8 जीबी रैम दी गयी है।
इसके अलावा स्पेक्टर 13 में 4-सेल 38 WHR लीथियम-आयन बैट्री लगी है जो की एक बार चार्ज होने पर लैपटॉप को 9 घंटे 45 मिनट तक चला सकती है। कंपनी ने इसमें hyperbaric cooling technology को शामिल किया है जिससे लैपटॉप कूल रहता है और इसकी परफॉरमेंस भी बढ़िया रहती है।