भारत में Samsung ने अपना नया Galaxy Tab A लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है। इस टैब में मूवी देखने का मज़ा काफी बढ़िया होगा। आइये जानते है और क्या खास है इसमें।
ऑफर्स और कीमत: सैमसंग गैलेक्सी टैब A को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिवली खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी है। इस कीमत पर ग्राहकों को ऑफर भी दिया जा रहा है। जियो यूजर्स को इस पर 2,750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। जियो यूजर्स को इसके लिए 198 रुपये और 299 रुपये वाले रिचार्ज कराने होंगे। जियो यूजर्स को 4 रिचार्ज के बाद डबल डाटा बेनिफिट्स भी दिया जाएगा। इस टैब को सेल के लिए 13 अगस्त से मिलने लगेगा ।
डिस्प्ले: इस टैब में 10.5 इंच का WUXGA डिस्प्ले लगा है जिसका असपेक्ट रेशियो 16:10 है। टैब इबोनी ब्लैक और अर्बन ब्लू कलर वेरिेएंट में उपलब्ध है। इसमें क्वाड स्पीकर्स और डॉल्बी एटम्स दिया गया है जिसकी मदद से 3D साउंड का एक्सपीरियंस कर सकेंगे। यानी मूवी, विडियो या ऑडियो सुनने में आपको मज़ा आएगा ।
कैमरा फीचर्स: इस टैब के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
परफार्मेंस: टैब A में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। और यह एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा सैमसंग क्लाउट पर 15 जीबी फ्री स्टोरेज भी दी जाएगी। इसे पावर देने के लिए 7,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह सुपर-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। एक बार चार्ज करने के बाद इसे आप 14.5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।