दिल्ली: ऑटो टीम: मारुति सुजुकी ने अपने अगस्त महीने की सेल्स के रिजल्ट घोषित किये है। जिसमें कंपनी को कुल 12.2 फीसदी की ग्रोथ मिली है। अगस्त महीने में कंपनी ने 132,211 गाड़ियां बेची जिनमें 119,931 गाडियां डोमेस्टिक मार्किट के लिए और 12,280 गाडियां एक्सपोर्ट की गयी थी जबकि पिछले साल सामान अवधि में यह आंकड़ा 117,864 कारों था।डोमेस्टिक मार्किट में मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेज्ज़ा और बलिनो हैचबैक बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इस साल फेस्टिव सीजन पर कंपनी अपनी नई कार इग्निस को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी को उम्मीद है इग्निस के बाद उनका मार्किट शेयर और भी बढ़ेगा। इतना ही नहीं कंपनी अब प्रीमियम कारों पर अब ज्यादा ध्यान देगी। फिलहाल मारुति सुजुकी का मार्किट शेयर 47% है