ऑटो डेस्क। भारत में 21 नवंबर को मारुति सुजुकी अपनी सेकेंड-जेनरेशन Ertiga को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले नई कार की कुछ जानकारियां भी सामने आईं हैं। आइये जानते हैं…
मारुति सुजुकी ने नई Ertiga के लिए बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।
नई Ertiga इस बार 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी यह इंजन 105hp की पावर और 138Nm का टॉर्क देगा। जबकि डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं आएगा। नई Ertiga में पुराने मॉडल वाला ही 1.3-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 90hp की पावर और 200Nm का टॉर्क देगा। पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ एक 4-स्पीड टर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। वहीं डीजल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनु्अल ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।
साइज की बात करें तो नई Ertiga की लम्बाई 4,395mm, चौड़ाई 1,735mm और उंचाई 1,690mm है और इसका व्हीलबेस 2,740mm का है। इस गाडी का टर्निंग रेडियस 5.2 मीटर है और ये 45-लीटर फ्यूल टैंक के साथ आएगी।