मारुति बलेनो बन गयी है बेस्ट सेलिंग कार, महज 20 महीने में 2 लाख कारें बिकीं

नई दिल्ली, मोटर टेक इंडिया। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो ऐसे ही नंबर वन कार निर्माता कंपनी नहीं है। ताज़ा आंकड़ो के मुताबिक प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो के लॉन्च होने के 20 महीनों के भीतर ही 2 लाख यूनिट्स बिक चुकीं है, जिससे अब यह भारत की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक बन गई है।

baleno-bestselling-car_1

मारुति सुजुकी ने बलेनो को सबसे पहले 2015 में आयोजित हुए जेनेवा मोटर शो में शोकेश किया था और उस समय यह कार बेहद पॉपुलर भी हुई थी। भारत में लॉन्च होने के तुरंत बाद ही इसकी डिमांड और वेटिंग पीरियड बढ़ गया और जिससे निपटने के लिए कंपनी ने इसका एक प्रोडक्शन यूनिट और शूरू किया लेकिन फिर भी इसके कार के वेटिंग पीरियड में बहुत ज्यादा कमी देखने को नहीं मिली।

भारत में लॉन्च होने के 1 साल बाद ही इस कार ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा छू लिया। जो लोग पॉवरफुल कार चलाना पसंद करते हैं उनके लिए कंपनी ने बलोनो को नए बूस्टरजेट इंजन के साथ भी लॉन्च किया

मारुति सुजुकी बलेनो के पेट्रोल वेरिएंट की भारत में सबसे ज्यादा डिमांड है। इस कार में 1.2 लीटर के-सीरीज पेट्रोल और 1.3 लीटर DDIS डीजल इंजन दिया गया है। वहीं, बलेनो RS में 1.0 लीटर बूस्टरजेट डायरेक्ट इंजेक्श टर्बो इंजन दिया गया है। यह इंजन 101bhp की पावर और 150Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सेफ्टी के तौर पर इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS और EBD को स्टैंडर्ड रखा गया है। भारत में ग्राहकों को इस कार को खरीदने के लिये 3 से 6 महीने का वेटिंग पीरियड भुगतना पड़ रहा है। कंपनी इस कार को अपने प्रीमियम शोरूम नेक्सा के जरिये बेच रही है।