नई दिल्ली: मारुति सुजुकी अपनी फैमिली कार वैगन आर के CNG मॉडल पर 58 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। एक छोटी फैमिली के लिए यह अच्छी कार है। इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी कार साबित होती है जबकि हाइवे पर इसकी परफॉरमेंस बहुत बढ़िया नहीं है। कार निर्माता कंपनियां आने वाले दिनों में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा सकती हैं। ऐसे में यह सही समय है एक नई कार खरीदना। वैगन आर में K सीरिज वाला 998cc का पेट्रोल इंजन लगा है।
CNG मोड पर यह कार 26.6 km/kg की माइलेज निकाल देती है। जबकि पेट्रोल मोड पर 19.3 kmpl की माइलेज देती है। इसके अलावा AGS वर्जन वाली वैगन आर 20.51 kmpl की माइलेज देती है। कीमत की बात करें तो वैगन आर CNG मॉडल की कीमत 4.69 लाख रुपये से लेकर 4.85 लाख रुपये के बीच है।इसके अलावा 3100 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और साथ टैक्सी ऑपरेटरों के लिए भी 3000 रुपये तक का स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी मारुति सुजुकी डीलर से संपर्क करें।