नई दिल्ली।ऑटो डेस्क। अगर आप मारुति की नई वैगनआर खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी कीजिए, क्योकिं इन दिनों मारुति अपनी छोटी कार वैगनआर पर सबसे अच्छा ऑफर दे रही है। वैगन आर के CNG मॉडल पर 47 हजार रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा 3 हजार रुपये तक की अतिरिक्त छूट कॉर्पोरेट और सरकारी कर्मरचारियों के लिए भी है। कार पर बेस्ट डील पाने के लिए आप मारुति के डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
बढ़िया इंजन-लाजवाब परफॉरमेंस
इंजन की बात करें तो कार में K सीरिज का 998cc का पेट्रोल इंजन लगा है। वही बात माइलेज की करें तो CNG मोड पर यह कार 26.6 km/kg की माइलेज निकाल देती है। जबकि पेट्रोल मोड पर 19.3 kmpl की माइलेज देने का वादा करती है। इतना ही नहीं AGS वर्जन वाली वैगनआर 20.51 kmpl की माइलेज देती है।
और बात कीमत की करें तो CNG वैगनआर की कीमत 4.69 लाख रुपये से लेकर 4.85 लाख रुपये के बीच है। वैगनआर एक फैमिली कार है। इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं क्योकिं स्पेस की इसमें दिक्कत नहीं है। एक जुलाई से भारत में GST लागू होने जा रहा है और GST से पहले ही कार कंपनियां गाड़ियों पर अच्छा वाला डिस्काउंट दे रही हैं ऐसे में गाड़ियों पर मिलने वाले इन ऑफर्स का फायदा आप जरूर उठा सकते हैं।