ऑटो टीम: मारुति सुजुकी ने अपनी कामयाब हैचबैक कार स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन “स्विफ्ट डेका” को लॉन्च किया है। लिमिटेड एडिशन फुटबॉल प्रेमियों और नए मार्केटिंग कैंपेन द नेक्स्ट बिग-10 के तहत उतारा गया है। स्विफ्ट डेका के दो वर्जन है और दिल्ली में इनकी एक्स शो रूम कीमत इस तरह से है।
-
स्विफ्ट डेका VXi की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5,94,445 लाख रुपए रखी है
-
स्विफ्ट डेका VDi की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 6,86,983 लाख रुपए रखी है
स्विफ्ट डेका के लिमिटेड एडिशन में रिवर्स पार्किंग असिस्ट कैमरा, मल्टीमीडिया टचस्क्रीन म्यूज़िक सिस्टम, डोर माउंटेड स्पीकर, फ्रंट आर्म रेस्ट, ट्रेंडी फ्लोर मेट, एंबिएंट लाइट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। कंपनी को उम्मीद है नई स्विफ्ट डेका लोगों को पसंद आएगी।