महिंद्रा एंड महिंद्रा की सितम्बर महीने की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। पिछले महीने कंपनी ने 53,663 गाड़ियां बेची, जिससे कंपनी को 16 फीसदी की ग्रोथ मिली फीसदी की बढ़त हांसिल की, वही पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 46,130 गाड़ियों बेची थी।
पिछले महीने की अच्छी बिक्री के से खुश होकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट, ऑटोमोटिव सेक्टर, राजन वढ़ेरा ने कहा कि, फेस्टिव सीजन में हमारी बिक्री बेहतर रही, ग्राहकों की मांग ज्यादा देखने को मिली, पिछले महीने सबसे ज्यादा स्कॉर्पियो मॉडल की बिक्री हुई। हमारे यात्री और वाणिज्यिक वाहन बिक्री क्रमशः 23% और 1 9% से बढ़ी है। हमें उम्मीद है कि इस दिवाली पर बिक्री के नतीजे और भी बेहतर होंगे।
महिंद्रा ने पैसेंजर कार सेगमेंट में 25,327 गाड़ियां बेच कर इस सेगमेंट में 23 फीसदी की बढ़त हांसिल की जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 20537 यूनिट्स का रहा था। इसके अलावा डोमेस्टिक मार्किट में पिछले महीने 50,456 यूनिट्स बेच कर अपनी सेल में 19 फीसदी का इजाफा किया, जबकि पिछले समान अवधि में यह आंकड़ा 42545 यूनिट्स का रहा था। कंपनी ने मीडियम और हैवी वाहन सेगमेंट में पिछले महीने 884 गाड़ियां बेच कर 143 फीसदी की ग्रोथ हांसिल की जबकि पिछले ही महीने कंपनी ने 3207 गाड़ियों को एक्सपोर्ट किया।