नई दिल्ली (जेएनएन)। त्योहारों के इस मौसम में हर शॉपिंग करना सभी को भाता है। बाजार सजे हैं हर तरफ लोगों की भीड़ देखी जा सकती है, ग्राहकों को लुभाने के लिए हर तरफ डिस्काउंट और नये-नए ऑफर्स की बहार है। महिंद्रा ने भी अपने अपने लोकप्रिय स्कूटर गस्टो का RS एडिशन लॉन्च किया है। जिसमें अब नए बॉडी ग्राफिक्स देखे जा सकते हैं जिनकी मदद से अब यह स्कूटर पहले से ज्यादा फ्रेश नजर आता है। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 48,180 रुपए रखी है।
इसमें कुछ और बदलाव भी देखे जा सकते हैं जैसे इसके फ्रंट और रियर टायर्स में 130mm के ड्रम ब्रेक्स मिलेगें। इसके अलावा स्कूटर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किये गए हैं। गस्टो RS एडिशन में मौजूदा 110 सीसी इंजन लगा है जोकि 8bhp पावर और 9Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर व्हील में कॉइल सस्पेंशन दिया है।
ग्राहकों को लुभाने के लिए इस फेस्टिव सीजन पर कंपनी ने कुछ नए ऑफर्स भी पेश किये हैं जिसमें पेटीएम से स्कूटर की कीमत का भुगतान करने पर आपको 6,000 रुपए तक कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर 20 अक्टूबर 2017 तक ही लागू होगा। ग्राहकों के लिए इसमें रैड एंड व्हाइट और ब्ल्यू एंड व्हाइट कलर्स के ऑप्शन मिलेंगे।