नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। आज मुंबई में महिन्द्रा एंड महिंद्रा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है जिसमे कंपनी नई अपनी फेसलिफ्ट XUV 500 को लॉन्च करेगी। नए मॉडल में काफी नए बदलाव इस बार देखने को मिलेंगे और भारत में इसके आने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
क्या होगी कीमत: इस समय मौजूदा XUV500 की कीमत 12.78 लाख रूपए से 17.86 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ऐसे में कायास लगाए जा रहे हैं की नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से थोडा ज्यादा होगी।
लुक्स में नयापन: नई XUV500 के बाहरी डिजायन और कैबिन में नयापन देखने को मिलेगा, भाहरी लुक्स की बात करें तो इसमें नया बम्पर, बोनट, नए डिजायन वाली हैडलाइटें, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स देखने को मिलेंगी साथ ही इसमें नए \अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। कैबिन की बात करें तो इसमें सेंट्रल कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग आएगी। स्टीयरिंग व्हील, सेंट्रल कंसोल, सेंटर आर्मरेस्ट, गियर नोब और हैंडब्रेक पर सिल्वर फिनिशिंग देखने को मिलेगी।
इंजन: नये मॉडल में 2.2 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिल सकता है इसका पेट्रोल इंजन140PS की पावर और 320 एनएम का टॉर्क होगा। जबकि इसका डीज़ल इंजन 140 पीएस की पावर और 330 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। नई XUV 500 का सीधा मुकाबला टाटा हैक्सा और जीप कंपास से होगा।
Photo credit: autocarindia