महज चंद मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

आजकल तो स्मार्टफोन 30 मिनट में भी फुल चार्ज हो जाते हैं, लेकिन अगर इससे भी जल्दी फोन को चार्ज करना हो तो दिए गये टिप्स आपके काफी काम आ सकते हैं

नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज हर किसी की जरूरत बन चुका है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल पिछले 10 सालों की तुलना में अब काफी ज्यादा होने लगा है, अब स्मार्टफोन लोगों की पहुंच में भी है, लेकिन इतने ज्यादा इस्तेमाल से फोन की बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है जिसकी वजह से कई बार दिक्कत हो जाती है। आजकल तो स्मार्टफोन 30 मिनट में भी फुल चार्ज हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप जल्दी में हो तो? स्मार्टफोन्स में बैटरी की समस्या तो रहती ही है। इसी के चलते हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा।

  1. फोन को हमेशा ओरिजनल चार्जर से चार्ज करें, ऐसा करने से फोन की बैटरी और फोन दोनों ही सही रहेंगे।
  2. फोन चार्ज करते समय अगर आप अपने फोन का एयरप्लेन मोड ऑन कर दें तो इससे आपका फोन जल्दी चार्ज होगा।
  3. इसके अलावा अगर आप फोन को ऑफ करके चार्ज करें तो आपका फोन कम समय में चार्ज हो जाएगा।
  4. हर एंड्रायड लॉलीपॉप हैंडसेट में बैटरी सेविंग मोड दिया जाता है। इसके इस्तेमाल से आपका फोन बैटरी सेव कर सकता है।
  5. फोन चार्ज करते समय बैकग्राउंड एप्स अगर ऑफ कर दें तो यह जल्दी चार्ज होगा और समय बचेगा।
  6. फोन चार्ज करते समय फोन को इस्तेमाल न करें। चार्जिंग से समय फोन इस्तेमाल करने से फोन धीरे चार्ज होता है।
  7. अगर आपके फोन का ब्लूटूथ और वाइ-फाइ ऑन हो तो उसे भी ऑफ कर दें।